इन दिनों कई स्टार्स हैं जो नए नए विज्ञापन में काम कर रहे हैं लेकिन उन्ही विज्ञापनों के चलते वह ट्रोल भी हो रहे हैं। बीते दिनों ही रणवीर सिंह अपने एक विज्ञापन के चलते चर्चाओं में आए थे और अब इसी लिस्ट में शामिल हुए हैं मनीष पॉल। जी दरअसल इस समय होजरी ब्रांड डॉलर अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों में घिर गया है। आपने देखा ही होगा यह विज्ञापन एक्टर मनीष पॉल पर फिल्माया गया है। इसी विज्ञापन के चलते मनीष पॉल भी लोगों के नाने पर आ गए हैं। जी दरअसल इस विज्ञापन पर कश्मीरियों की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया गया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग की जा रही है।
Happy to share with you all my latest campaign of Dollar Thermals... @DollarBigboss directed by @nonu_chidiya
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) November 20, 2020
Dollar Ultra hai na, toh kuch extra nai chahiye...
Dollar Ultra Thermals is all set to keep you warm #dilse
Tune into watch the latest TVC of Dollar Ultra Thermals pic.twitter.com/eAUnvT8AwT
इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और उसी के बाद से ही लोग डॉलर ब्रांड और मनीष पॉल का जमकर विरोध कर रहे हैं। इस समय मनीष पॉल को भी जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है। वैसे इस विज्ञापन को खुद मनीष ने भी अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर किया है। विज्ञापन को शेयर करते हुए मनीष पॉल ने कैप्शन में लिखा है, ‘आपके साथ डॉलर थर्मल के नए कैंपेन को शेयर करते हुए खुशी हूं। इसे नोनू चिड़िया ने डायरेक्ट किया है। डॉलर अल्ट्रा है न तो कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए।’
Don't enact anything for few bucks, Mr Manish Paul.
— Faysal Mir (@FaissalFarooq) November 22, 2020
Kashmir is well known for warm hospitality. Get your facts corrected!
Paison k liyae kuch b karayga,
— Aabid Naikا(@Aabid191) November 22, 2020
Stop portraying Kashmiris as thieves.
Have some shame and remove this ad.
क्या दिखाया गया है विज्ञापन में- इस विज्ञापन में यह दिखाया गया है कि मनीष पॉल अपनी पार्टनर के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं। उसी दौरान एक चोर उनका मफ्लर लेता है और वहां से भाग जाता है । उसके बाद मनीष पॉल भी उसका पीछे करते हैं। अंत में दोनों डल झील के किनारे आकर रुक जाते हैं। उसके बाद मनीष अपने सारे कपड़े उस चोर को दे देते हैं और उससे कहते हैं कि “डॉलर अल्ट्रा है न…कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए।” अब इसी विज्ञापन को लेकर लोग मनीष पॉल को भला बुरा कह रहे हैं और विज्ञापन को बैन करने के लिए मांग कर रहे हैं।
रहीम ने अर्जुन बनकर दलित विधवा के साथ बनाए संबंध, फिर बोला- इस्लाम क़बूलो तभी करूँगा शादी
सामना में शिवसेना ने लिखा- 'पाकिस्तान में है 'लव जिहाद' की जड़, कमर तोड़नी है तो करो हमला'