मनमर्जियां रिव्यु : अभिषेक का बलिदान बदल देगा आपके भी इश्क करने के तेवर

मनमर्जियां रिव्यु : अभिषेक का बलिदान बदल देगा आपके भी इश्क करने के तेवर
Share:

फिल्म : मनमर्ज़िया

कलाकार : अभिषेक बच्चन,विकी कौशल,तापसी पन्नू,अब्दुल कादिर अमीन

निर्देशक : अनुराग कश्यप

मूवी टाइप : रोमांस,ड्रामा

अवधि : 2 घंटा 15 मिनट

रेटिंग : 4 स्टार

कहानी :

फिल्म में रूमी (तापसी पन्नू) एक हॉकी प्लेयर होती है. रूमी के माता-पिता नहीं है. रूमी और विकी (विकी कौशल) एक-दूसरे से बेइंतेहा प्यार कर करते हैं और जब भी दोनों को मौका मिलता है दोनों एक-दूसरे के प्यार में समां जाते हैं. रूमी की इन हरकतों को देखते हुए उसके दादा जल्द ही उनकी शादी करना चाहते हैं. रूमी विकी को मौका देती है कि वो अपने परिवार के साथ रिश्ता लेकर आए लेकिन विकी नहीं आता है. दरअसल विकी का असली जीवन 'फेसबुक' और ' टिंडर' है. रूमी विकी को कई बार रिश्ता लाने का मौका देती है लेकिन विकी हमेशा ही शादी की जिम्मेदारी से भागता ही रहता है. इसके बाद रूमी रौबी (अभिषेक बच्चन) से शादी कर लेती है. रौबी को रूमी और विकी की प्रेम कहानी समझ आ जाती है और फिर वो दोनों को मिलवाने की कोशिशों में जुट जाता है. दरअसल रौबी ये जान जाता है कि रूमी विकी से ही सच्चा प्यार करती है और फिर वो रूमी को तलाक देकर उसे विकी से शादी करने का रास्ता भी दें देता है. अब रौबी द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी क्या रूमी विकी से शादी कर पाती है ये जानने के लिए तो आपको मनमर्जियां देखी ही पड़ेगी.

क्यों देखे :

इस फिल्म में पहली बार 14 गाने हैं. गाने भी बड़े ही मजेदार है और इसे सुनकर आप बोर नहीं होंगे. जरुरत पड़ने पर ही गाने का उपयोग किया गया है. तापसी ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी विकी ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है. इस बार अभिषेक भी एक्टिंग में खरे उतरे हैं.

Photo : मनमर्ज़ियाँ की तरह ही मनमर्ज़ी करती दिखीं तापसी पन्नू

Review: वैश्याओं की वो दास्ताँ है 'लव सोनिया' जो आपने कभी नहीं सुनी होगी

गणेशोत्सव में कुछ इस तरह चमके बॉलीवुड सितारें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -