मनमोहन ने मोदी के आरोप पर जताया आक्रोश
मनमोहन ने मोदी के आरोप पर जताया आक्रोश
Share:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात चुनावों में पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई मीटिंग के मुद्दे को उठाए जाने को लेकर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आपत्ति जताते हुए मीडिया में बयान जारी कर, मोदी की निंदा की है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस आधारहीन मुद्दे को ओछी राजनीति के लिए जबरन तूल दिए जाने से मैं काफी आहत महसूस कर रहा हूँ.” उन्होंने आरोप लगाया कि “गुजरात चुनावों में हार के डर से मोदी इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. चुनावों में हार की आशंका से प्रधानंमत्री हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता नहीं सीखनी है. देश की सेवा में मेरा योगदान राष्ट्र जानता है. मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे.”

उन्होंने कहा “मैं याद दिलाना चाहता हूँ कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए.” दरअसल 10 दिसंबर को गुजरात के बनासकांठा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि अय्यर के घर हुई बैठक में हुई इस पूरी बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति भी मौजूद थे.

सीएम और डीएम के नाम पत्र लिख, सभासद ने लगाई फांसी

इंदौर - भू-माफियाओं के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

मृतका के परिजनों को 92 लाख का मुआवजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -