नई दिल्ली: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस के चलते उन्होंने तमिलनाडु विमान दुर्घटना में घायल हुए कैप्टन वरुण सिंह का जिक्र किया। जिनका बाद में बेंगलुरू के हॉस्पिटल में देहांत हो गया था। प्रधानमंत्री ने कैप्टन वरुण सिंह के उस पत्र की बात की, जो उन्होंने बच्चों के लिए लिखी थी। साथ ही प्रधानमंत्री ने CDS जनरल बिपिन रावत समेत उन सभी व्यक्तियों को याद किया, जिनका दुर्घटना में देहांत हो गया।
पीएम ने कहा, ‘बीते सात वर्षों से हमारी ये ‘मन की बात’ भी व्यक्ति की, समाज की, देश की अच्छाइयों को उजागर कर, तथा अच्छा करने, और अच्छा बनने की, प्रेरणा देती आई है। ये मेरा दशकों का एक्सपीरियंस है कि मीडिया की चमक-दमक से दूर, अखबारों की सुर्खियों से दूर, कोटि-कोटि लोग हैं, जो बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वो देश के आने वाले कल के लिए, अपना आज खपा रहे हैं। वो देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी कोशिशों पर, आज, जी-जान से जुटे रहते हैं। ऐसे लोगों की बात, बहुत सुकून देती है, गहरी प्रेरणा देती है।’
पीएम ने कहा, ‘मेरे लिए ‘मन की बात’ हमेशा से ऐसे ही लोगों की कोशिशों से भरा हुआ, खिला हुआ, सजा हुआ, एक सुन्दर उपवन रहा है तथा ‘मन की बात’ में तो प्रत्येक माह मेरी मशक्कत ही इस बात पर होती है, इस उपवन की कौन सी पंखुड़ी आपके बीच लेकर के आऊं। मुझे खुशी है कि हमारी बहुरत्ना वसुंधरा के पुण्य कार्यों का अविरल प्रवाह, लगातार बहता रहता है। तथा आज जब देश ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा है, तो ये जो जनशक्ति है, जन-जन की शक्ति है, उसका उल्लेख, उसकी कोशिश, उसका परिश्रम, भारत के और मानवता के उज्जवल भविष्य के लिए, एक प्रकार से गारंटी देता है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये जनशक्ति की ताकत है कि भारत 100 वर्ष में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका, हम हर मुश्किल वक़्त में एक-दूसरे के साथ परिवार की भांति खड़े रहे। आज दुनिया में टीकाकरण के आकड़ों की तुलना भारत से करें तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है।’ ओमिक्रॉन वेरिएंट पर पीएम ने कहा, ‘कोरोना का एक नया वेरिएंट दस्तक दे चुका हैं। स्वयं की सजगता तथा अनुशासन कोरोना के इस वेरिएंट के खिलाफ बहुत बड़ी शक्ति है। हमारी सामूहिक शक्ति ही कोरोना को परास्त करेगी, इसी दायित्वबोध के साथ हमें 2022 में प्रवेश करना है।’
क्रिकेट को अलविदा कह भज्जी बोले- 'दूसरा चैप्टर शुरू हो रहा है..', क्या कांग्रेस का दामन थामेंगे ?
'समाजवादी इत्र' से फैली भ्रष्टाचार की बू, IT के छापे में मिले 150 करोड़ कैश.. अखिलेश ने किया था लॉन्च
हरीश रावत ने पहले भी कहा था- चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन फिर लड़े: हरक सिंह रावत