मुंबई: शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि न सिर्फ राज्य कैबिनेट बल्कि पूरे गोवा विधानसभा को नई दिल्ली में एम्स में स्थानांतरित किया जाना चाहिए जहां बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन सरकार और विधानसभा के विघटन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात के बाद गोवा शिवसेना के अध्यक्ष जीतेश कामत ने यह टिप्पणी की है.
759 अंकों की भारी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स
कामत ने पणजी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ मंत्रियों को ही क्यों, पूरी गोवा विधानसभा को काम करने के लिए एम्स में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. कामत ने संवाददाताओं से कहा, गोवा के लिए शर्म की बात है कि अब अस्पतालों में कैबिनेट की बैठकें की जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि पर्रिकर ने आज एम्स की गहन देखभाल इकाई में अपने कई कैबिनेट मंत्रियों से मिलने के साथ बैठक की थी, पर्रिकर राज्य की भाजपा इकाई की मूल समिति के सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं.
विपक्षी पार्टी को मिला सरकार को घेरने का मौका, आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम
कामत ने कहा, हमने राज्यपाल से मांग की है कि वह न केवल मौजूदा पार्रिकर की अगुआई वाली सरकार को खारिज कर दे, बल्कि लोगों को राहत प्रदान करते हुए गोवा विधानसभा को भी भंग कर देना चाहिए. आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं, साथ ही वे अस्पताल से ही गोवा का प्रशासन चला रहे हैं.
खबरें और भी:-
बाज़ार में आई बहार, सेंसेक्स 732 तो निफ़्टी में 238 अंकों की मजबूती के साथ बंद
शिमला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू, दिखाई जाएंगी 28 देशों की फिल्में
डेबिट क्रेडिट कार्ड 16 अक्टूबर से होंगे बंद, जनता की बढ़ेगी परेशानी