पर्रिकर का बयान, कश्मीर पर दबाव के कारण छोड़ा रक्षामंत्री का पद

पर्रिकर का बयान, कश्मीर पर दबाव के कारण छोड़ा रक्षामंत्री का पद
Share:

नईदिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसके चलते ही वे रक्षामंत्री का पद छोड़कर मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए। मनोहर पर्रिकर रक्षामंत्री रहने के दौरान वे हमेशा यह चाहते रहे कि जम्मू कश्मीर में कड़ाई बरती जाए। उनका कहना था कि रक्षामंत्री पद पर रहते हुए उन्हें कई तरह के दबावों का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुए आतंकियों का सामना करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अपनाया और दुश्मन के हौंसले पस्त हो गए। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि उन पर किस तरह का दबाव था। गौरतलब है कि हाल ही में एक कश्मीरी युवक को कथित तौर पर पत्थरबाज बताते हुए एक जीप पर बांधकर घुमाने का मामला सामने आने के बाद हंगामा हो गया है।

इस मामले में राजनीति गर्मा गई है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मामले में एक्शन लेने की आवश्यकता है इस मामले में चर्चा तो बहुत होती है यह एक बहुत बड़ा और जटिल मसला है। उनका अप्रत्यक्ष कहना था कि अलगाववादियों से चर्चा न की जाए उन पर तो सख्त कार्रवाई की जाए।

महंगी पड़ सकती है पाकिस्तान को परमाणु हमले की धमकी!

लेट हुए अधिकारी तो दो दिन के लिए किया सस्पेंड

पर्रिकर के धन्यवाद के जवाब में दिग्विजय ने किया ऐसा ट्वीट

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -