जल्द ही मुंबई की क्राइम स्टोरी पर से पर्दा हटाएंगे मनोज बाजपाई

जल्द ही मुंबई की क्राइम स्टोरी पर से पर्दा हटाएंगे मनोज बाजपाई
Share:

मनोज बाजयेपी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड अभिनेता में से एक कहे जाते है. उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं अब OTT पर भी धाक  जमाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. वहीं अपने अब तक के करियर में मनोज ने कई तरह के किरदार को अदा किया है. अब एक्टर ‘डिस्पैच’ में एक पत्रकार बनकर 8 हजार करोड़ के स्कैम की परत दर परत खोलते हुए दिखाई देने वाले है. इसका धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद फैंस अब इस मूवी की रिलीज तक का वेट नहीं कर पा रहे है.

दमदार है ‘डिस्पैच’ की ट्रेलर: खबरों का कहना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल ने "डिस्पैच" का पहला ट्रेलर जारी कर डाला है. ट्रेलर में मनोज बाजपेयी को एक क्रिमिनल जर्नलिस्ट जॉय बैग के रूप में दर्शाया गया है जो मुंबई घोटाले की जांच में जुटा है लेकिन इसके चलते उसकी जान जोखिम में आ जाती है.  इतना ही नहीं एक जीवन-घातक परीक्षा में बदल जाता  है. ट्रेलर में जॉय बैग एक ब्रेकिंग स्टोरी का पीछा करता हुआ दिखाई देता है जो उसे मीडिया भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड पावर प्ले के जाल में पूरी तरह से उलझ कर रख देता है.

इतना ही नहीं ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी से हो जाती है जो अपने बॉस के ऑफिस में बैठे हुए फोन को स्पीकर पर कर कहते सुनाई देते हैं कि हांजी मैं डिस्पैच बॉम्बे से बोल रहा हूं सुना है वहां चोरी हुई है गार्ड भी मर्डर में मरा है. इसके उपरांत दूसरी तरफ से आवाज आती है जो गार्ड मरा था वो एक्सीडेंटल में मरा था. हमने प्रेस रिलीज भी की थी आपको गलत स्टोरी मिली. इसके बाद फोन कट जाता है और मनोज बाजपेयी अपने बॉस से कहते हैं मैं आपको एक नहीं दो स्टोरी फ्रंट पेज के लिए दे रहा हूं जीडीआर 2जी स्कैम जो कि देश का सबसे बड़ा घोटाला था. इसके बाद मनोज कहते हैं कहीं पर स्टोरी तो छोड़ो भनक तक नहीं है सर. इसके उपरांत मनोज घोटाले के पेंच ढूंढते नजर आते हैं. ओवरऑल डिस्पैच का ट्रेलर काफी धांसू है. फिल्म में जिसमें पार्वती सहगल और रितुपर्णा सेन भी हैं.

 

कब और कहां रिलीज होगी डिस्पैच?: खबरों की माने तो मूवी की स्टोरी कुख्यात 2जी स्पेक्ट्रम केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने इंडिया की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के राजनेताओं और निजी अधिकारियों को भ्रष्टाचार के इल्जामों में उलझा दिया था. मनोज बाजयेपी की इस थ्रिलर फिलम को MAMI मुंबई  मूवी फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में प्रदर्शित किया गया था. इसके उपरांत इसकी चर्चा और बढ़ गई है. इतना ही नहीं इसका प्रीमियर ZEE5 पर 13 दिसंबर को होने जा रहा है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -