मनोज बाजपेयी हुए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित, मिल रही हैं ढेरों बधाईयां

मनोज बाजपेयी हुए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित, मिल रही हैं ढेरों बधाईयां
Share:

शनिवार को ही देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में में मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया. सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में मनोज ने तमाम राजनेताओं की मौजूदगी में इस सम्मान को स्वीकार किया. इस मौके पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अन्य तमाम राजनेता मौजूद थे.

आपको बता दें इस साल 112 खास लोगों को पद्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था. इनके नामों का ऐलान गणतंत्र दिवस के दिन किया गया था. सबसे पहले 47 लोगों को 11 मार्च की शाम सम्मानित किया गया था और फिर बचे हुए लोगों को शनिवार शाम ये सम्मान दिया गया. राष्ट्रपति के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें कोविंद मनोज को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, "राष्ट्रपति कोविंद मनोज बाजपेयी को आर्ट (सिनेमा) के लिए राष्ट्रपति सम्मान देते हुए. वह एक मशहूर फिल्म एक्ट्रेस है जो कि विभिन्न तरह के किरदार करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है.''

बता दें मनोज ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'उनके लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात यह थी कि उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद किसी ने इस बात का विरोध नहीं किया.' उन्होंने यह भी कहा था कि, 'इससे पहले कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जब चयनित किए गए नामों की सोशल मीडिया पर लोगों ने निंदा की है. मैंने गौर किया है कि किसी ने भी मेरी निंदा नहीं की और सोशल मीडिया पर मेरे नाम को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा हुआ. मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है कि आपको सम्मानित किया जाए और कोई भी इसका विरोध नहीं करे.'

Video : कई मर्दों के सामने अमीषा पटेल ने सेमी न्यूड होकर करवाया वीडियो शूट

एक्टिंग से सन्यास लेने जा रहे हैं आमिर खान, आगे ये करने वाले हैं काम

शिल्पा शेट्टी और उनके पति का तलाक करवाना चाहता है यह डायरेक्टर, कर दिया ऐसा मैसेज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -