हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में शुमार मनोज बाजपेयी को वेब सीरीज में दिखाई जानी वाली हिंसा और शारीरिक संबंध (सेक्स) सीन्स पसंद नहीं हैं. साथ ही मनोज का कहना है कि डिजिटल क्षेत्र में बहुत आजादी मिलती है, हालांकि वह इसमें सेक्स और हिंसा के खिलाफ हैं. आगे अभिनेता मनोज कहते है कि वेब स्पेस आपको बहुत ज्यादा आजादी देती है और इस आजादी के साथ ही किसी को बेहद जिम्मेदार रहने की जरूरत भी है.
मनोज के मुताबिक, जब इसकी कोई आवश्यकता नहीं है तो महज आंखों को आकर्षित करने के लिए सेक्स और हिंसा का उपयोग करना कुछ ऐसा होता है जिससे मैं सहमत नहीं हूं. आपको बता दें कि वेब की दुनिया में मनोज नए नहीं हैं और वह इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'कृति' और 'तांडव' में देखने को मिलें हैं. डिजिटल स्पेस में किसी तरह की सेंसरशिप को लेकर लगातार बहस होती ही रही है.
मनोज से पहले सुपरस्टार सलमान खान द्वारा एक साक्षात्कार में कहा था कि डिजिटल क्षेत्र में विषय सामग्री के लिए सेंसरशिप होनी चाहिए और किसी उद्देश्य के लिए ही देह प्रदर्शन किया जाना चाहिए. साथ ही अभिनेता मनोज के मुताबिक़, निर्देशकों को उनकी विषय सामग्री को सेंसर करने का अधिकार दिया जाना चाहिए.
जीत का जश्न मनाती दिखीं 'शूटर दादियां', Saand Ki Aankh का नया पोस्टर जारी
कार्तिक के लिए इस फैन ने छोड़ी अपनी फ्लाइट, यूँ दिया एक्टर ने रिएक्शन
सलमान की बांहों में सोनम कपूर, The Zoya Factor का नया पोस्टर रिलीज
ज़ोया अख्तर के लिए बेहद ख़ास है 'मेड इन हैवन', जल्द लाएंगी दूसरा सीजन