देश के सबसे विवादित और चर्चित राज्य जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है. बता दें कि अब ये दोनों राज्य केंद्र शासित होंगे. जहां एक जम्मू-कश्मीर तो दूसरा केंद्र शासित परदेह लद्दाख होगा. बता दें कि सरकार के इस इस फैसले के आने के बाद से ही आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपनी राय रखें जा रहे हैं.
वहीं अब इस मामले पर बोलते हुए एक्टर मनोज जोशी द्वारा पाक कलाकारों को जमकर लताड़ा गया है. बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी का यह मानना है कि जिस तरह से पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर एकाएक लिख रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है. हमारे यहां आकर कमाते हैं और वहां का गाना गाते हैं.
आगे मनोज ने कहा कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का मुद्दा है. भारत का हिस्सा है पहले से लेकर आज तक कश्मीर भारत का ही है. यह लोग हमारे अंदरूनी मामले में टिप्पणी करने वाले कौन होते हैं ? इन्हें किसी भी तरह से इस मसले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. हमारे देश में आकर कमाते हैं और गाना पाकिस्तान का गाते हैं, इन्हें तो यहां आना ही नहीं चाहिए. इस तरह से मनोज जोशी ने साफ शब्दों में पाकिस्तानी कलाकारों का कड़ा विरोध किया.
श्रद्धा के करीबी ने क्लिक की मलाइका की फोटो, अर्जुन संग वेकेशन पर निकली एक्ट्रेस
'प्रस्थानम' के नए पोस्टर में दिखा संजू बाबा का धाकड़ रूप, सोशल मीडिया पर बरपाया कहर
जॉन अब्राहम का खुलासा, बताया क्यों की फिल्म 'बाटला हाउस'
Chennai Express के लिए दीपिका नहीं थी पहली पसंद, 6 साल पूरे होने पर जानें फिल्म के फैक्ट्स