इसलिए भारत से मदद मांग रहा पाकिस्तान का ये दिग्गज खिलाड़ी

इसलिए भारत से मदद मांग रहा पाकिस्तान का ये दिग्गज खिलाड़ी
Share:

पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी को भारत सरकार से मदद मांगनी पड़ रही है. वजह है उनके दिल की बिमारी. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप विजेता हॉकी टीम के गोलकीपर मंसूर अहमद पिछले कई दिनों से दिल की बिमारी से जूझ रहे है. उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा देने की अपील की है ताकि वह यहां हार्ट ट्रांसप्लांट करा सके. मंसूर ने एक वीडियो सन्देश शेयर कर भारत से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि "भारत के खिलाफ हॉकी मैचों में कई बार उन्होंने भारतीयों के दिल तोड़े हैं और कई बार भारतीय टीम से जीत छीन कर अपने देश पाकिस्तान को विजेता बनाया है लेकिन वह खेल का हिस्सा था. लेकिन आज मुझे अपने दिल की सर्जरी के लिए भारत सरकार की मदद चाहिए.'

बता दें कि 49 वर्षीय मंसूर 1994 में सिडनी में खेले गए हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत में हीरो बनकर उभरे थे. उन्होंने भारत से भावुक अपील करते हुए कहा है कि, 'मैंने 1989 के इंदिरा गांधी कप समेत अन्य कई मुकाबलों में भारत को हराकर कई भारतीयों का दिल तोड़ा, लेकिन यह खेल का मैदान था. मानवता सर्वोपरि है और अगर उन्हें वीजा और अन्य मदद मिलती है तो वह जिंदगीभर भारत के अहसानमंद रहेंगे. एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में मंसूर ने कहा कि, 'करीब चार-पांच साल पहले मेरे दिल की सर्जरी हुई थी. लेकिन समस्या बनी रही. पिछले महीने मेरी हालत और खराब हो गयी और अब डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट ट्रांसप्लांट ही एकमात्र रास्ता है.'

उल्लेखनीय है कि 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से भारत-पाक के संबंधों में काफी तनाव आ गया है. हालांकि इसके बावजूद भी भारत सरकार ने पिछले कुछ सैलून में कई पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी किया है. बता दें कि इस मामले में दिल्ली के अस्पताल 'कालरा हास्पिटल एंड एसआरसीएनसी' ने पाकिस्तान के बीमार हॉकी लीजेंड को उनके नि:शुल्क इलाज करने की पेशकश दी है.

 

वीडियो: दावा है रोनाल्डो का ये गोल आप बार-बार देखना चाहेंगे

ये है सबसे ज्यादा रेडकार्ड पाने वाले फुटबॉलर

खूब लाइक व शेयर किया जा रहा रोनाल्डो का ये अद्भुत गोल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -