जब भी त्यौहार का सीजन आता तो वाहन कंपनी छूट ऑफर अपने ग्राहको के लिए पेश करती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ हैं क्योंकि आज से नवरात्रि प्रारंभ है और कंपनी इस बार भी अपने ग्राहको को डिस्काउंट ऑफर का लाभ दे रही हैं। तो आप भी जल्द घर ले आए अपनी पसंदीदा कार। आइए आपको बताए की कौन सी कंपनी किस कार पर कितनी छूट दे रही हैं।
आपको बता दे कि देश की सबसे बडी ऑटो निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी 1 अप्रैल से कीमतें बढ़ने वाली हैं इसलिए 31 मार्च तक लोगो के कार का सपना पूरा कर रही हैं। जिसमें ऑल्टो 800 पर 35000, वैगनआर पर 54000 व सेलारियो पर 40000 का डिस्काउंट दे रही है। और इसके साथ ही 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट सरकारी कर्मियों व रिटायर्ड सरकारी कर्मियों को भी दे रही है। ऑल्टोे के10 पर 47000, डिजायर पर 40000, अर्टिगा पर 30000, स्विफ्ट पर 40000 व ईको पर भी 40000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
इसके अलावा हुंडई वर्ना के पेट्रोल व डीजल पर कंपनी 80 हजार व 90 हजार, ईयॉन पर 40000, एक्सेंट के पेट्रोल डीजल पर 55000 व 40000, ग्रैंड आई 10 के पेट्रोल डीजल पर 47000 व 55000, एलीट आई20 पेट्रोल डीजल पर 25000, आई 20 एक्टिव डीजल पेट्रोल पर 25000 व सैंटाफे पर 2 लाख 50 हजार रुपये तक का डिस्काउट पा सकते हैं। बता दे कि यह जानकारी एक पत्रिका के विज्ञापन व्दारा जारी किया गया हैं।
जानिए बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग की सबसे पसंदीदा कार की खासियत