मन का भटकना तो आप समझते ही होंगे, इस कारण हमे आलोचनाए भी झलना पड़ती है. मगर कई बार मन का भटकना अच्छा रहता है. जब हम छोटे बच्चे थे, तब हर किसी ने मन भटकने के कारण स्कुल की छुट्टी की होगी. जब हम मन को भटकने के लिए छोड़ देते है तब उसमे रचनात्मकता आती है.
सीमित विचार और विचारो की जंजीर में फंसा मन कभी भी रचनात्मक सोच की ओर नहीं बढ़ सकता है. आपको बता दे कि सबसे अच्छा विचार पहली बार में हमेशा पागलो की तरह ही लगता है. भविष्य की सोच में मन भटकना अच्छा होता है, इससे हम भविष्य की योजनाओ को संभल कर बनाते है. जब तक आपका मन नहीं भटकेगा तब तक आपमें उत्सुकता नहीं आएगी. उत्सुकता से ही आप ज्ञान अर्जित कर पाएगे.
मन भटकने से याददास्त दुरुस्त होती है. इससे आप खुद की तलाश भी कर सकते है. जब आप बोर हो जाते है तब मन भटक जाता है. जो अच्छा भी होता है, इस कारण आप कुछ नया भी कर सकते है.
ये भी पढ़े
सिंगल से मिंगल होने के लिए ये आदत छोड़िए
तो इसलिए पुरुषो को भाँती है सुडौल शरीर वाली महिलाए!
रिश्ते में चल रहे तनाव को कैसे सुधारें