रायसेन : ओबेदुल्लागंज से भोपाल की ओर आ रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने की खबर है. बस में 35 से 40 यात्री सवार थे. कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे में मृतक संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार खटीक बस सर्विस की यह बस ओबेदुल्लागंज से भोपाल की ओर आ रही थी. बस में सवार लोगों ने हादसे का कारण बस को तेज रफ्तार से चलाना बताया जा रहा है. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ कुछ घायलों को भोपाल रेफर कर दिया है. घटना के बाद मंडीदीप और सतलापुर पुलिस घटना स्थल पहुँच गई है.
बता दें कि रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र में जैसे ही यह हादसा हुआ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच कर मदद करने में जुट गए. घायलों को तुरंत मदद मिल जाने से कई लोगों की जान बच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जाँच शुरू कर दी है. तेज रफ्तार वाहनों के पहले भी कई हादसे हो चुके हैं , लेकिन फिर भी बस चालक कोई सबक नहीं सीख रहे हैं, इसलिए ऐसी घटनाएं ज्यादा होने लगी है.
यह भी देखें
साउथ के इस बस कंडक्टर ने कमाया दुनिया में नाम
बैतूल - टक्कर मारकर डंपर ग्रामीणों पर पलटा