फिटकरी और नमक के सेवन से दूर हो सकती है कई परेशानियां

फिटकरी और नमक के सेवन से दूर हो सकती है कई परेशानियां
Share:

फिटकरी भारत के हर दूसरे घर में देखने के लिए मिल ही जाती है. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि ये जो फिटकरी है इसके कई लाभ भी होते है, यदि इसमें नमक का मिश्रण कर दिया जाए तो ये चीज और भी ज्यादा लाभकारी बन जाती है. ये बात तो हम सभी जानते है कि फिटकरी में एंटी- बैक्टीरियल गुण पाए जाते है, वहीं नमक के बारें में बात की जाए तो इसमें  बैक्टीरियल और एंटी- फंगल गुण दोनों ही पाए जाते है. इसका इस्तेमाल अधिकांश घरेलु उपचार में भी  किया जाता है. यदि आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते है तो दातों की दिक्कत मुँह की दुर्गन्ध जैसी कई परेशानी से निजात मिल सकता है. तो चलिए जानते है इस बारें में कि फिटकिरी और नमक किन किन चीजों में लाभ दायक होता है...  

मसूड़े और दाँतों में होने वाली परेशानी से निजात: क्या आपको भी दातों, मसूड़ों, और मुँह की समस्या से जूझ रहे है, तो आप भी नमक फिटकरी के इस्तेमाल से इस तरह की परेशानी से निजात पाया जा सकता है, आपको करना क्या होगा आपको यदि बार बार मुँह में छाले, मसूड़े की सूजन हो रही है तो फिटकरी में चुटकी भर नमक के साथ मिलाकर गरारे करने से समस्या से निजात मिल सकता है. 

चोट लगने के बाद दवा की तरह इस्तेमाल: यदि आप खेल रहे है या आपके घर का बच्चा कहीं खेलते खेलते गिर जाए या उसे किसी अन्य वजह से यदि चोट लग गई है और आपके पास फर्स्ट ऐड बॉक्स पास नहीं तो आप फटाफट आप फिटकरी का पाउडर घाव में लगाने से जल्दी आराम मिल जाता है. 

फटी एड़ियों में आराम: ये बात तो सर्दियों में बहुत ही आम हो जाती है कि महिलाओं की ठंड में एड़ी फटने की समस्या से ग्रसित रहती है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह के दर्द का भी समना करना पड़ता है, कई बार तरह तरह के उपचार के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आपको करना क्या होगा फिटकरी गर्म पानी में पैर डालकर बैठने से  दर्द में काफी आराम मिल जाता है. 

यदि बार बार हो रहें पिंपल तो मिलता है आराम: फिटकरी और नमक पिम्पल्स और एक्ने को जड़ से खत्म करने का काम भी करते है, इससे पिंपल्स के सारे बैक्टेरिया को भी खत्म करता है, इसके लिए आपको नियमित तौर इसके इस्तेमाल से एक्ने की समस्या से निजात मिल जाता है. 

पसीने की बदबू को दूर करता है: यदि आप भी पसीने की बदबू से परेशान है और कई तरह के परफ्यूम के इस्तेमाल के बाद भी इस परेशानी से निजात नहीं मिल रहा है. तो अब आपको क्या करना है कि नहाते समय पानी में मिलाकर नहाने से इस परेशानी से जड़ से निजात मिल जाता है. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -