शरीर के अंगो का फड़कना भी अपने आप में खास महत्व रखते हैं. इसके बारे में हमारे शास्त्रों में काफी चर्चा की गई हैं. आइये जानते हैं कि शरीर का कौन सा अंग फड़कना शुभ फलदायक होता हैं.
नेत्र का कोना फड़कने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती हैं. और भौहे फड़कने से सुख कि प्राप्ति होती हैं.
दाँहिनी हथेली के फड़कने से धन की प्राप्ति होती है.
बांयी हथेली के फड़कने से धन की हानि होती है.
ओष्ठ के फड़कने से मन चाही वस्तु की प्राप्ति होती है.
पाद के फड़कने से भी सुख सौभाग्य मिलता है.
शरीर की भुजायें फड़कने से अपने प्रिये से मिलन होता है, और साहस में बृद्धि होती है.
कंधे के फड़कने से भौतिक वस्तुओं में बृद्धि होती है एवं समृद्धि आती है.
नेत्र का कोना फड़कने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है.
अगर आपका गला/कंठ फड़कने लगे तो आपको भबिष्य में लाभ प्राप्त हो सकता है.