भारी बारिश के बीच रद्द हुई कई ट्रेनें, देंखे सूची

भारी बारिश के बीच रद्द हुई कई ट्रेनें, देंखे सूची
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में निरंतर हो रही मूसलाधार वर्षा ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण केवल सड़क एवं हवाई मार्ग ही बाधित नहीं हुआ है, बल्कि इसका प्रभाव रेल यातायात पर भी पड़ा है। वर्षा और बाढ़ के कारण कुछ वाहनों को आंशिक निरस्त किया गया है, जबकि कुछ वाहनों के मार्ग बदलने पड़े हैं। रेलवे की तरफ से यात्री सुरक्षा को देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अभी भी भारी से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। बाढ़ बारिश से गुना-मक्सी रेल खण्ड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गुना-मक्सी रेल खण्ड पर रेल यातायात रोका गया है।

इन गाड़ियों के रास्ते बदले:-
22-08-2022 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को गुना से परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-कोटा-नागदा होकर चलाया गया।
22-08-2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलाया गया।
गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
22.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।

ये गाड़ियां आंशिक रद्द:-
23-08-2022 को कोटा से चलकर इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर खत्म होगी। रुठियाई स्टेशन से कोटा के लिए शुरू होगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर ख़त्म होगी। वापिस गुना स्टेशन से बीना के लिए निकलेगी।

पत्रकारों को दारु नहीं मिल रही, इसलिए वे नितीश कुमार के खिलाफ हैं.., JDU प्रमुख का विवादित बयान

'अगर अनुब्रत मंडल को नहीं छोड़ा तो..', TMC नेता को छोड़ने के लिए 'जज' को मिली धमकी

झगड़ा निपटाने गया था सिपाही लेकिन दे बैठा पीड़िता को दिल, अब वायरल हुआ अश्लील वीडियो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -