मुंबई : रिलायंस के इतिहास में एक नया कीर्तिमान तब बना जब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप सोमवार को 5 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया. कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 1.33% की बढ़त के साथ 1551 के स्तर पर बंद हुआ. आरआईएल के 51 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड टीसीएस के नाम था. 23 जुलाई को टीसीएस का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ को पार कर गया था. उल्लेखनीय है कि सोमवार के कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर साल के उच्च स्तर 1559 तक पहुंच गया, जो साल का उच्चतम स्तर भी है. क्लोजिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप 5,04,458 करोड़ रुपए पर पहुंच गया अर्थात क्लोजिंग आधार पर यह रिलायंस इंडस्ट्रीज का अब तक का सबसे ज्यादा मार्केट कैप है.
आपको बता दें कि आरआईएल 1996 में बनी थी. 1977 में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई थी. फिलहाल कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों की तादाद 123 है. वहीं, 10 एसोसिएट्स कंपनियां हैं.
यह भी देखें
JIO लेकर आने वाला है 100mbps की स्पीड पर 100 GB डेटा प्लान !
जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के प्लान हुए लीक 3 महीने के लिए 100 जीबी....