लव जिहाद के विरोध में बंद का आह्वान

लव जिहाद के विरोध में बंद का आह्वान
Share:

राजस्थान के उदयपुर में भींडर कस्बे में उस समय बवाल मच गया जब यह खबर फ़ैल गई कि एक मुस्लिम युवक,  हिंदू लड़की को लेकर भाग गया है. बुधवार को इसे लव जिहाद का मामला बताकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने पूरे भींडर में प्रदर्शन किया और कस्बे को पूरी तरह से बंद रखा.

हिंदू संगठनों के साथ कुछ सामाजिक संगठन भी इस बंद में शामिल थे. इन्होंने पहले कस्बे के सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया औए फिर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. दरअसल पिछले सोमवार को भींडर की रहने वाली एक किशोरी को एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया,  इसके बाद से ही पूरे कस्बे  में तनाव का माहौल है.  पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इस विवादित मामले पर नजर बनाए हुए हैं. 

बुधवार को सामाजिक संगठन के लोग कस्बे के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हुए ओर विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. डीएसपी घनश्याम शर्मा के अनुसार, “एक लड़की के अपहरण का मुकदमा भींडर थाने में दर्ज हुआ है. इस संबंध में तुरंत ही पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है. प्रयास किया जा रहा है कि उनकी लोकेशन के आधार पर उन तक पहुंचा जाए. दूसरे राज्यों की पुलिस का सपोर्ट भी हमें मिल रहा है. हमारी ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. पूरी तरीके से शांति व्यवस्था कायम है.”

दलित महिला से मारपीट कर सरेराह किया निर्वस्त्र

कोलकाता से लापता झारखण्ड की युवती का शव बरामद

एन.जी.टी. के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए जस्टिस साल्वी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -