मुंबई: कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आश्रित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.49 अंकों (0.29%) की तेजी के साथ 40,401.97 पर खुला। वहीं दूसरी ओर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 32.10 अंक (0.27%) उछलकर 11,904.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियां लाल निशान पर तो 24 कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही थीं। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 187.72 अंक (0.47%) उछलकर 40,474.20 पर तो निफ्टी 51.25 अंकों (0.43%) की मजबूती के साथ 11,923.35 पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई पर टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में सर्वाधिक 4.30 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.11 फीसदी, एसबीआई में 1.94 फीसदी, ओएनजीसी में 1.65 फीसदी और भारती एयरटेल मे 1.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई हैं। वहीं, एनएसई पर गेल के शेयर में सर्वाधिक 0.90 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.86 फीसदी, ग्रासिम में 0.55 फीसदी, इन्फ्राटेल में 0.46 फीसदी तथा वेदांता लिमिटेड के शेयर में 0.35 फीसदी की मजबूती देखी गई हैं |
बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 0.42 फीसदी तथा एनटीपीसी में 0.13 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर आईओसी के शेयर में सर्वाधिक 1.61 फीसदी, बीपीसीएल में 0.55 फीसदी, रिलायंस में 0.31 फीसदी, टीसीएस में 0.31 फीसदी तथा अडाणी पोर्ट्स में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई।
महंगा होने जा रहा है ट्रेनों में चाय-नास्ता, और खाना, चार महीने के बाद लागू होंगी नई दरें
Royal Enfield बढ़ा सकता है अपनी बाइक की कीमत
Vivo U20 जल्द होने वाला है लांच, धमाकेदार प्रोसेसर होगा आकर्षण का केन्द्र