बाजार में तेज़ी का रुख

बाजार में तेज़ी का रुख
Share:

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने आज भारतीय शेयर बाजार को बढ़त प्रदान की. कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 211.43 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 33,244.52 पर और निफ्टी 62.05 अंक यानी 0.61 फीसदी चढ़कर 10,216.25 पर खुला.

बता दें कि आज गुरुवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखाई दे रही है . बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती दिख रही है.इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

जबकि दूसरी ओर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 64.90 के स्तर पर खुला. आपको जानकारी दे दें कि आज गुरुवार को सुबह 10 : 26 बजे सेंसेक्स 38 अंकों की तेजी के साथ 33071 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .वहीं निफ़्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 10160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 38 अंकों की तेजी के साथ 33071 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 5 अंकों की तेजी के साथ 10160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

ऐक्सिस बैंक पर लगाया 3 करोड़ रुपये का जुर्माना

नीरव और मेहुल हवाला के जरिये बाहर पैसा भेजते थे - ईडी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -