औरंगाबाद। BJP के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के पुत्र और भोकरदन सीट से विधायक संतोष दानवे के विवाह समारोह की हर कहीं चर्चा हो रही है। विवाह समारोह को लेकर जो वीडियो शूट किया गया वही बहुत ही अनोखा सा प्रतीत होता है। बिल्कुल किसी फिल्म शूट की तरह वीडियो की सिचुएशंस को शूट किया गया है तो दूसरी ओर विवाह समारोह के लिए बीड बायपास रोड़ के समीप 5 से 6 एकड़ जमीन पर राजस्थान से पहुंचे कारीगरों ने विशेष प्रकार का शामियाना लगाया।
जो स्पेशल व्यवस्था की गई थी उसमें 25 से 30 हजार लोकप्रिय हस्तियों के ही साथ डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। इतना ही नहीं मेहमानों के लिए कई तरह के पकवान बनाए गए थे। वैवाहिक समारोह में सुरक्षा का इंतजाम तो किया ही गया था साथ ही यातायात व्यवस्था भी बदल दी गई थी।
हालत ये थी कि पैठण रोड़, बीड बायपास आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वैवाहिक समारोह में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री और विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
BJP की मांग : फर्जी मतदान रोकने के लिए बुर्कानशीनों की हो पहचान
4 मार्च को वोटिंग, उत्तर प्रदेश के छठे चरण का प्रचार समाप्त
लालू बोले मैं चुनावों का डॉक्टर हूँ और बीजेपी वाले कंपाउंडर