एक नई केस स्टडी के दौरान कनाडा की द स्पॉटेड लेक को मंगल ग्रह में पाए जाने वाली Martian Lake की तरह जादूई माना जा रहा है. हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक इसके पानी में कई तरह चमत्कारी तत्व मौजूद हैं, जो इंसानी शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचा सकता है. पता चलते ही यह खबर आग की तरह वायरल हो रही है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि लेक बीच बने स्पॉट्स में अलग-अलग किस्म की खूबियां है. किसी स्पॉट का पानी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है, तो वहीं किसी और स्पॉट के पानी में शरीर और जोड़ों के दर्द को दूर करने की ताकत हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लेक में इतनी मात्रा में सलफेट मौजूद है, जो पूरी धरती में कहीं भी नहीं है. साइंटिस्ट के एक और ग्रुप ने द साइंस चैनल को बताया कि इस लेक को देखकर उन्हें लगता है कि कभी मंगल ग्रह का टुकड़ा टूट कर धरती पर आ गया हो.
मंगल ग्रह से मेल खाते इस तालाब से साइंटिस्ट को कई राज खुलने की उम्मीद है. वे कहते हैं कि इस पर स्टडी से मंगल ग्रह पर जीवन की खोज में मदद मिल सकती है.
Lego से बना है ये खुबसूरत घर, देखकर कहेंगे बचपन के सपने जैसा है ये