मार्च महीने में मारुती ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

मार्च महीने में मारुती ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
Share:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च महीने में बिक्री के सरे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14.9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. इस दौरान कंपनी ने कुल 1,60,598 यूनिट्स की बिक्री की. ये आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 1,39,763 यूनिट था. कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी गाड़ियों की बिक्री 16.1 प्रतिशत बढ़ी है. भारत में मारुती की कुछ 1,48,582 इकाई बिकी, जो मार्च 2017 में 1,27,999 इकाई थी.

कंपनी के मुताबिक, मिनी कार सेगमेंट में आल्टो और वैगन-R की बिक्री 21.1 प्रतिशत बढ़कर 37,511 इकाई रही, जो पिछले साल इस महीने में 30,973 इकाई रही थी. कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री में 13.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि इस दौरान कंपनी के सियाज मॉडल की बिक्री 12.1 प्रतिशत घटी है.

लेकिन यूटिलिटी वाहनों में जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस- क्रॉस और कॉम्पैक्स एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री में 24.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. मार्च 2018 में कंपनी का निर्यात 2.1 प्रतिशत बढ़कर 12,016 इकाई रहा. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 में मारुती ने 17,79,574 वाहन बेचे, जो 2016-17 के मुकाबले 13.4 प्रतिशत अधिक हैं.

 

भारत में सुजुकी लॉन्च करने वाली है नई सुपरबाइक

75 लाख टू-व्हीलर्स बेच हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

अब मुफ्त में कंपनी से मिलेगी नंबर प्लेट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -