भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी जल्द ही 5000 नए सर्विस सेंटरों की स्थापना करने जा रही है. दरअसल मारुती सुजुकी भारत में अपनी व्यापक बिक्री और सेवा नेटवर्क के लिए जाना जाता है. लिहाजा भारत की यह सबसे बड़ी कार निर्माता कॉम्पनी इस प्रवृत्ति को जारी रखना चाहता है क्योंकि यह अपने नेटवर्क का विस्तार 56 प्रतिशत तक करने की योजना बना रहा है.
जिसमे पूरे सर्विस सेंटरों की संख्या 5000 हजार तक ले जाने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि सुजुकी मोटर के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार है क्योकि यह अपने अंतर्राष्ट्रीय बिक्री के 50 प्रतिशत से अधिक है. वर्तमान में देश में फैले 3200 सेवा दुकानों के साथ मारुती के 2000 डीलरशिप है. वहीं कम्पनी ने अपने नेक्सा आउटलेट के माध्यम से एक अतिरिक्त 250 प्रीमियम डीलरशिप भी रखी है.
आने वाले तीन वर्षों में मारुती 1000 बिक्री और नेटवर्क और 1800 सेवा केंद्र खोलेगी, जो कि भारत में निसान, रेनाल्ट और फिएट के तीन कार निर्माताओं की मौजूदा संयुक्त बिक्री और सेवा नेटवर्क से कहीं ज्यादा है.
हैचबैक सेगमेंट में मारुती की ऑल्टो का दबदबा है बरक़रार
GST इफ़ेक्ट : बढ़े भी और घटे भी मारुती सुजुकी की कारों के दाम
'2017 मारुती सुजुकी सेलेरिओ' इस साल के अंत तक होगी भारत में लॉन्च