Maruti ने BS6 इंजन के साथ लांच की अपनी स्पोर्टी कार , ये है बेहद ख़ास फीचर्स

Maruti ने BS6 इंजन के साथ लांच की अपनी स्पोर्टी कार , ये है बेहद ख़ास फीचर्स
Share:

मारुती सुजुकी ने भारत में अपनी कार साज़ को अपडेट कर BS6 इंजन पर अपडेट कर स्पोर्टी फीचर्स के साथ मार्किट में लांच कर दिया है बता दे ये कंपनी की 11 वी कार है जिससे BS6 इंजन का अपडेट दिया गया है।Maruti Ciaz S सियाज का स्पोर्टी वर्जन है, जो टॉप वेरियंट Alpha ट्रिम पर बेस्ड है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, साथ ही इसे तीन पेंट स्कीम्स सांगरिया रेड, पर्ल स्नो व्हाइट और प्रीमियम सिल्वर रंग में उतारा गया है।  

इसके फीचर्स बेहद ही ख़ास है इसमें अगर इंजन की बात करें, तो Maruti Ciaz S में BS6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह कार SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो 103.5 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देती है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है। इसके साथ ही इस वर्जन में सिग्नेचर डुअल-टोन स्पोर्टी एक्सटीरियर और पीछे और साइड में नीचे की तरफ काले रंग के बॉडी स्पायलर्स, ट्रंक लिड स्पॉयलर, ORVM कवर और फ्रंट फॉग लैंप गार्निश मिलेगी। डुअल टोन थीम के साथ गहरे रंग के 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। Maruti Ciaz S के केबिन की बात करें तो इसमें भी ऑल ब्लैक थीम मिलेगी और डोर ट्रिम के अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल पर सिल्वर रंग की लाइनिंग मिलेगी। इसे कार और प्रीमियम और स्पोर्टी लगती है।

बजाज की ये नयी बाइक जल्द भारत में होगी लांच, BS6 मानको पर होगी आधारित

कावासाकी ने BS6 मानकों के साथ अपनी ये नयी बाइक लांच की , जाने फीचर्स

Kia Carnival ने लांच से पहले बुकिंग पर बनाया नए रिकार्ड्स,जाने फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -