जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति ने अपने फर्स्ट जनरेशन के कार डिजायर टूर को बदलने का फैसला किया है। इस कार मारूति के ही दुसरी जनरेशन डिजायर से रिप्लेस करेगी। मारूति का लक्ष्य खरीदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ कंफर्ट फील कराना है। कंपनी इस रिप्लेस कार के लांच होने की घोषणा जल्द करेगी।
खूबियां-
1.यह पैरों के लिए कंफर्टेबल है।
2.अक्सर अधिक हाइट वालों को बैठने में काफी परेशानी होती है, कंपनी ने इस दिक्कत दूर करने की कोशिश की है।
3.लॉन्गर व्हीलबेस के साथ कंफर्ट लेवल को कंपनी ने बेहतर किया है।
4.मारूति के नए मॉडल की तुलना फस्र्ट जनरेशन मॉडल डिजायर टूर से करें तो कई फीचर को अपग्रेड करने के साथ नई खूबियों को जोड़ा गया है।
5.लोवर बूट कैपेसिटी में बदलाव किया गया है। इसके अलाव
6.नए मॉडल के हार्डवेयर में भी बदलाव किया गया है।
7.फर्स्ट जनरेशन मॉडल डिजायर टूर मॉडल में अभी 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन मौजूद है जिसकी ताकत 75 बीएचपी है।
8.वहीं नई सेकंड जनरेशन मारूति डिजायर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर के-सीरिज पेट्रोल इंजन दिया गया है।
डीजल वेरिएंट में जल्द लांच होगी जगुआर एक्सई
वोल्वो ने बनाया बच्चों के लिए खुबसूरत कार
इंडियन कार ऑफ द इयर बनी मारुती की बिटारा ब्रेजा