नई दिल्ली. जापानी ऑटो मेकर कंपनी सुजुकी की यह खासियत है कि वह अपने प्रोडक्ट्स को लेटेस्ट ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपडेट करती रहती है. पहले भी मारुती सुजुकी ने देश भर में नेक्सा डीलरशिप खोली और अब अरीना शोरूम के कॉन्सेप्ट को हकीकत में तब्दील करने जा रही है. मारुती आने वाले साल 2018 में 5 कर लांच करने के मूड में है, जानते है ये कारे कौन सी है- इसमें पहला नाम है मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2018 का!
यह कार देश में स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगी. माना जा रहा है कि अगले साल ऑटो एक्सपो तक इसे लांच किया जा सकता है.
दूसरी कार है मारुती वैगन आर 2018,
वैगन आर देश की सबसे मशहूर फैमिली कार में से एक है. इस विश्वसनीय फैमिली कार को अब अपग्रेड कर लांच किया जा सकता है.
तीसरी कार है मारुती सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट,
यह पुरानी कार का स्पॉर्टी वर्जन हो सकता है. यह बलेनो आरएस वैरियंट से अलग होगा. यदि लुक की बात की जाए तो इसकी बॉडी में नए कलर स्किम की धारियां बॉडी पर दी जा सकती है. इसमें 1.4L K14C बूस्टरजेट इंजन दिए जाने की संभावना है.
चौथी कार है 2018 मारुती सुजुकी जिम्नी,
यह कार जिप्सी की लेगेसी को नए लेवल पर लेके जाएगी. कम्पनी शायद ही इसे ऑटो एक्सपो के तुरंत बाद लांच करे, किन्तु इसे डिस्प्ले तो कर ही देगी.
पांचवी कार है मारुती विटारा ब्रेत्जा पेट्रोल,
यह कार मार्केट में डीजल वैरियंट में उपलब्ध है, इसे 2018 में पेट्रोल वर्जन में लांच किया जा सकता है.
होंडा कार्स इंडिया ने दिया अपनी वेबसाइट को नया अवतार
पापा सैफ छोटे नवाब तैमूर से लेना चाहते है ऑटोग्राफ, लेकिन क्यों?
टाटा नेक्सॉन की बुकिंग शुरू होगी 21 सितंबर से
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?