जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी क्रॉसओवर कार एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले वर्ष पेरिस मोटर शों मे पेश किया था। और अब जल्द ही कंपनी इस कार को भारत में लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कार क्रॉस ओवर में कुछ नए बदलाव किए है। एस क्रॉस में कंपनी ने नया बंपर और नया फ्रंट ग्रील लगाया है। साथ ही कई बदलाव के साथ इसे भारत में लांच करेगी। आइए जाने इसकी खासियत-
इंजन-
1.एस क्रॉस में दो नए ट्रबोचार्जड बूस्टरजेट डीजल इंजन मौजूद है।
2.एस क्रॉस फेसलिफ्ट में 1.3 और1.6 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा।
3.मारुति इस कार को पेट्रोल इंजन के विकल्प में भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
फीचर-
1.नई क्रॉसओवर में पार्किंग कैमरा,
2.मारुति स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम,
3.ऑटोमेटिक हेडलैंप,
4.रेन सेंसर वाइपर,
5.ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,
6.क्रूज कंट्रोल,
साल 2018 में आयोजित होगा ऑटो एक्सपो, तारीख हुई जारी
BS-3 मामले में ऑटो निर्माताओं की मदद के लिए आगे आए गडकरी
PG bugatti ने बनायीं 4KG वाली SUV कार से भी महंगी साइकिल !