देश की जानी-मानी दो कार कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने अपने नए मॉडल्स और मौजूदा कार के लिए अच्छी मांग का दांवा कर रिकॉर्ड सेल्स दर्ज किया हैं। इसके अलावा वहीं टाटा मोटर्स, रेनो और निसान इंडिया की सेल्स में बढ़ोत्तरी दिखी हैं। मारुति ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान 9.8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 15,68,603 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल के फाइनेंशियल में सेल्स 14,29,248 यूनिट थी।
आपको बता दे कि मारुती की डॉमेस्टिक सेल्स 7.7 प्रतिशत से बढ़कर 1,27,999 यूनिट हो गई, वहीं मार्च, 2016 में 1,18,895 यूनिट की बिक्री की थीं। वहीं फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो 2016-17 में कंपनी ने 9.8 फीसदी की ग्रोथ के साथ कुल 15,68,603 यूनिट बेची। कंपनी का कहना है कि मारुति के लिए ये अब तक का सबसे अच्छा साल रहा। उसकी डॉमेस्टिक सेल्स 10.7 फीसदी बढ़कर 14,44,541 हो गई, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में कंपनी ने 13,05,351 यूनिट बिकी थीं।
इसके अलावा हुंडई की फाइनेंशियल ईयर में सेल्स 4.7 प्रतिशत तक बढ़कर 6,76,827 हो गईं, जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 6,46,545 यूनिट थी। इसमें डॉमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं। हालांकि मार्च में कंपनी की कुल सेल्स 55,614 यूनिट रही, जिसमें 44,757 यूनिट्स की डॉमेस्टिक सेल्स और 10,857 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है।
बीएस-4 कार या बाइक खरीदने से पहले जाने यें कुछ फीचर्स
रोम पुलिस को मिली लैंबॉर्गिनी की सुपर कार
जल्द लांच होगी इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट, जाने इसकी खासियत