हाल में भारत में चल रहे त्यौहारी सीजन को देखते हुए लोगो द्वारा कारों की बम्पर खरीदी की जा रही है. जिसमे कार कंपनियों द्वारा भी एक के बाद एक नए मॉडल पेश किये जा रहे है. ऐसे में मारुती सुजुकी ने एक बार फिर से भारत में अपनी दमदार पेशकश देते हुए ऑल्टो का नया उत्सव एडिशन पेश किया है. मारुति सुजुकी ने इस फैस्टिव सीजन के दौरान नई ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.46 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होकर 3.35 लाख रुपए तक बताई गयी है.
ऑल्टो 800 के उत्सव एडिशन के बारे में बताया गया है कि इसमें पहले से कई बदलाव किये गए है. इसके फ्रंट बम्पर पर ऐंगुलर क्रोम ग्रीनिश व फोग लैम्प्स के साइड में क्रोम फिनिश दिए जाने के साथ साइड में रैड, यैलो ग्राफिक्स व रियर में टेल लैम्प्स पर क्रोम फिनिश दी गई है. वही नए सीट कवर्स और पार्किंग सेंसर की सुविधा भी दी गयी है. इस नयी कार में 800 में 796 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर व 60 एनएम का टार्क पैदा करता है.
बता दे कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 50 प्रतिशत मार्केट शेयर से सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गयी है. ऐसे में ऑल्टो का नया उत्सव एडिशन बहुत खास माना जा रहा है.
BMW ने भारत में लांच किया मिनी JCW का प्रो वैरिएंट
ऐसे Auto-drivers आपको भी मिलते होंगे, जो करते हैं कुछ ऐसे ही बहाने
अब भारत में ही बनेगी लीथियम बैटरी, सुजुकी करेगी शुरुआत
ये 7 कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी
शुरु हो गया मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017, प्रथम चरण संपन्न