1 जुलाई से भारत में GST लागू होने के बाद व्यापक पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेंगे. इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि मारुती सुजुकी की सियाज़ और एमपीवी अर्टिगा पर GST का बुरा असर पड़ने वाला है. जिसकी वजह से ये दोनों कारें करीब 1.50 लाख तक महँगी हो जाएगी. आपको बता दें कि ये दोनों ही कारें अपने सेगमेंट की सबसे सक्सेसफुल कारों में शुमार है.
हालाँकि अभी इनकी बड़ी हुई कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें १.5 लाख रूपये तक इजाफा हो सकता है. आपको बता दें कि इन दोनों कारों में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए हुए है.
इसके अलावा इन दोनों कारों को ड्यूल फ्रंट एयर बेग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया गया है. इन दोनों कारों में लगा 1 .4 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन 91 बीएचपी का पावर और 135 Nm का टॉर्क देता है. वहीं इसमें लगा 1 .3 लीटर मल्टीजेट DDiS 220 डीजल इंजन 89 बीएचपी का पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है.
कार के डीजल इंजन को SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. हालाँकि इन कारों के पेट्रोल वर्जन पर जीएसटी का असर नहीं पड़ेगा. मतलब यही की आपको इन कारों के डीजल वर्जन के लिए अब ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा.
मारुती ने 5 महीनों में बेचीं 1 लाख से ज्यादा ALTO
जल्द ही लॉन्च होने वाली है 2017 यामाहा फेज़र 250
इन कारों पर दिया जा रहा है बैंक से भी सस्ता लोन