16 जुलाई को दक्षिण भारत की सबसे प्रत्याशित कार रैली मारुती सुजुकी दक्षिण डेयर शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह रैली केवल दक्षिण के भयंकर इलाके तक सीमित नहीं होगी. बल्कि पश्चिम के इलाकों से भी होकर गुजरेगी और तमाम राइडर्स को उत्साह से भर देगी.
आपको बता दें कि 2017 में मारुती सुजुकी दक्षिण डेयर को ओरियन मॉल, राजीवनगर, बेंगलुरु से 16 जुलाई से झंडी दिखाई गई. रैली का पहला चरण 17 जुलाई 2017 को शुरू होगा.
पहली बार मारुती सुजुकी दक्षिण डेयर की शुरुआत पुणे की तरफ जाएगी. रैली में कुल 2200 किमी की कुल दूरी शामिल होगी. इस मार्ग में चित्रदुर्ग, बेलगाम और कोल्हापूर के सुदूर लेकिन चुनौतीपूर्ण इलाके शामिल है.
इस तरह से 21 जुलाई को यह रैली पुणे में अपने आखिरी स्टेज पर होगी. पुरस्कार वितरण समारोह 22 जुलाई 2017 किया जायेगा. दक्षिण भारत में मारुती सुजुकी दक्षिण डेयर का आयोजन रेस के दीवाने लोगों के लिए मोटरस्पोर्ट की सबसे बड़ा इवेंट है.
इंफोसिस ने डेवलप किया स्वदेशी 'ड्राइवरलेस' गोल्फ कोर्ट, जानिए इसके फीचर्स!
लॉन्चिंग से पहले जारी हुआ नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वर्ना का वीडियो टीज़र
सुजुकी जीजे-150 के लॉन्च की अपवाह उड़ रही है, जानिए क्या है सच्चाई