भारत में नए उत्सर्जक मानक अप्रैल 2020 से शुरू होने जा रहे है इस बीच सभी कम्पनिया अपनी कार को अपडेट करने में फोकस कर रही है इसी बीच Maruti Suzuki ने अपनी मल्टी पर्पस वैन EECO की BS6 इंजन के साथ लांच कर दिया है यह मारुती की 9वी कार है जिससे बीएस 6 इंजन में लांच किया गया है। मारुति ने ईको एमपीवी को 2010 में भारतीय बाजार में उतारा था और केवल दो सालों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं थी। 2014 में मारुति ने ईको की एक लाख कारों की बिक्री की और कार्गो सेगमेंट में इसकी मांग लगातार बनी रही। मारुति अभी तक ईको की 6.5 लाख से ज्यादा य़ूनिट्स बेच चुकी है।
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस नयी मारुती सुजुकी ईको में इंजन को दमदार बनाया गया है जिसमे 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन के साथ 6000 आरपीएम पर 73 बीएचपी की पावर और 3000 आरपीएम पर 101 एनएम का टॉर्क मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है की इसका माइलेज अब 16.11 किमी प्रति लीटर का होगा। इसके अलावा कंपनी इस पेट्रोल वैरिएंट के अलावा अब इसका सीएनजी वेरियंट भी देगी, जो 21.8 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देगा। कंपनी का कहना है कि ईको की कुल बिक्री का 17 फीसदी हिस्सा सीएनजी वाला होता है।नई ईको का एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये तक रखा गया है।
रिपब्लिक डे के मौके पर Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है ये स्पेशल ऑफर, जाने
Kia Seltos को पछाड़ कर इस कार ने बनाया अपना दबदबा , बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
ऑडी ने लांच की नयी SUV कार, आर्डर पर ग्राहक की पसंद के हिसाब से होगी कस्टमाइज