मारुती सुजुकी S- Presso हर वेरिएंट में डिफरेंट फीचर्स देगी, पाए अन्य जानकारी यहाँ

मारुती सुजुकी S- Presso हर वेरिएंट में डिफरेंट फीचर्स  देगी, पाए अन्य जानकारी यहाँ
Share:

बाज़ारो में कारो की लॉन्चिंग शुरू हो गयी है और इसमें सबसे पहले है मारुती सुजुकी जिसने मिनी SUV में स प्रेस्सो लांच की।  मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी एसयूवी S-Presso लॉन्च कर दी है। Maruti S-Presso को 4 वेरियंट लेवल- Standard, LXI, VXI और VXI+ में बाजार में उतार है। इसकी कीमत 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये के बीच है। वेरियंट में कौन-कौन से फीचर मिलेंगे। यह छोटी एसयूवी का शुरुआती वेरियंट है। इसमें आपको ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, वीइकल इम्मोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और 13-इंच के स्टील वील्ज मिलेंगे। इस वेरियंट की कीमत 3.69 लाख रुपये है।

यह डिफरेंट वैरिएंट्स में डिफ्रेंट फीचर्स क साथ मार्किट में उपलब्ध होगा।  इस वेरियंट में आपको Standard वेरियंट वाले फीचर्स के अलावा हीटर के साथ एसी, पावर स्टीयरिंग और सनवाइजर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। LXI वेरियंट की कीमत 4.05 लाख रुपये है। मारुति एस-प्रेसो के इस वेरियंट में Standard और LXI वेरियंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मारुति का स्मार्टप्ले डॉक ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी कलर बंपर, 14-इंच स्टील वील्ज और वील कवर और 12V अक्सेसरी सॉकिट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह वेरियंट मैन्युअल गियरबॉक्स और AGS (ऑटो गियर शिफ्ट), दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। मैन्युअल वाले मॉडल में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और एजीएस वाले मॉडल में गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेंगे। S-Presso VXI के मैन्युअल गियरबॉक्स मॉडल की कीमत 4.25 लाख और एजीएस की 4.68 लाख रुपये है।

अगर इसके वैरिएंट्स की बात करे तो यह एस-प्रेसो का टॉप वेरियंट है। इसमें अन्य वेरियंट के फीचर्स के अलावा फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, वॉइस रिकग्निशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्सल ट्रे, इंटर्नल विंग मिरर अजस्टमेंट, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, बॉडी कलर विंग मिरर्स व डोर हैंडल और पार्किंग ब्रेक वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाले वेरियंट की कीमत 4.48 लाख और एजीएस का 4.91 लाख रुपये है। मारुति एस-प्रेसो के Standard, LXI और VXI के ऑप्शनल (O) वेरियंट भी उपलब्ध हैं। सभी ऑप्शनल वेरियंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा फ्रंट पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर व फोर्स लिमिटर फीचर्स भी मिलेंगे। Standard (O) में सनवाइजर भी उपलब्ध है। Standard (O) की कीमत 3.75 लाख, LXI (O) की 4.11 लाख, VXI (O) की 4.30 लाख और VXI (O) AGS की कीमत 4.73 लाख रुपये है।

Maruti S- Presso को टक्कर देने Renault ला रहा है नयी कार, आज होगी लांच

MG हेक्टर कार की कीमत में हुई बढ़ोतरी, इतने चुकाने होंगे दाम

रतन टाटा की ये लक्ज़री विंटेज कार बिकने को है तैयार, जाने क्या है ख़ास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -