अक्टूबर का त्योहारों से भरा महीना खत्म होने के बाद गाड़ियों की बिक्री पर फिर ब्रेक-सा लग गया है। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई है। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गई।
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गयी। हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई। मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई। कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर 6,944 इकाइयों पर आ गया।
त्योहारी महीने अक्टूबर में बढ़ी थी बिक्री
अक्टूबर के माह में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री बीते साल के मुकाबले 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 यूनिट रही थी, जबकि सितंबर 2019 की तुलना में बिक्री 25.4 पर्सेंट बढ़ गई थी। ऐसा त्योहारी सीजन के चलते देखने को मिला था, जिसे ऑटो सेक्टर की सुस्ती में थोड़े सुधार के रूप में भी देखा जा रहा था।
निर्मला सीतारमण : आर्थिक सुधारों का सिलसिला रहेगा लगातार जारी
कार्वी घोटाले ने निवेशक और ब्रोकर के रिश्ते की बुनियाद को हिला दिया