नए फीचर्स के साथ लांच हुई मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा

नए फीचर्स के साथ लांच हुई मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा
Share:

दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी दवारा अपनी विटारा ब्रेजा का AMT वेरियंट भारत में लांच कर दिया गया है. कंपनी द्वारा इस कार को चार वेरियंट में पेश किया है, जिसमें VDI, ZDI, ZDI+ और ZDI+ Dual टोन जैसे वेरियंट शामिल है. विटारा ब्रेजा कार की शुरुआती कीमत 8.54 लाख रुपए एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई है.

अगर मारुती की इस गाडी में इंजन पर नज़र डाले तो मारुति विटारा ब्रेजा AMT में 1.3-लीटर का फोर-सिलिंडर, डीजल इंजन डाला है, जो 88.8 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है.वहीं, इस इंजन को AMT गियरबॉक्स से लैस किया गया है. साथ ही इस गाड़ी में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए है.

विटारा ब्रेजा कार की सबसे बडी खासियत इसमें डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स मौजूद है. अगर इस गाड़ी के कीमत की बात की जाए तो  Maruti Vitara Brezza AMT की शुरुआती वेरियंट की कीमत 8.54 लाख रुपए है. साथ ही ब्रेजा के  ZDi AGS वेरियंट की कीमत 9,31,500 रुपए, ZDi+ AGS वेरियंट 10,27,000 रुपए और ZDi+ DUAL TONE AGS वेरियंट की कीमत 10,49,000 रुपए बताई जा रही है.  नई कार का ओवरऑल डिजाइन मैनुअल वेरियंट की तरह ही बनाया गया है.

भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है यह बाइक

नौजवानों के लिए TVS का नया धमाका

जल्द आ रहा है Africa Twin का अपडेट मॉडल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -