देश की नंबर वन कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को आज लॉन्च करने जा रही है. लोग इस कार की कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही लगभग 55,000 से अधिक इस कार को बुक भी कर सकते है. आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ है खास.
फीचर्स: Maruti Suzuki Grand Vitara में आपको 2 ड्राइविंग मोड्स जैसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव के साथ-साथ जिसमे 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पैरानॉमिक सनरूफ, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट और EBD, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ 2 से अधिक एअरबैग मिलने का अनुमान भी लगाया जा चुका है.
ग्रैंड विटारा का इंजन: इस कार को कंपनी माइल्ड-हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च करने जा रही है, इसके माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम इंजन में एक 1.5-L का K15C डुअल-जेट पेट्रोल-इंजन जो 102 bhp की पावर और 137 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होने वाला है. ग्रैंड विटारा में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी प्रदान किया जा रहा है. कंपनी इसी इंजन का प्रयोग मारूति अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट में करती है.
नई ग्रैंड विटारा डिजाइन: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का लुक मारुति की ही एस-क्रॉस (S-Cross) के जैसा है. इस कार में नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर और वॉशर, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर देखने के लिए मिलने वाला है.
कितनी होगी कीमत: 7 वेरिएंट्स में पेश की जाने वाली है इस SUV की कीमत का खुलासा कंपनी आज कुछ ही देर बाद करने वाली है. अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
आने वाले माह आपको भी मिलेंगे कई सारे विकल्प, लॉन्च होंगी ये कारें
क्या आपका बजट भी 6 लाख तो आप भी ला सकते है ये कार
महिंद्रा ने बाजार में हंगामा मचाने के लिए पेश की अपनी नई कार