Maruti जल्द ही पेश करने जा रही अपनी दो नई कार

Maruti जल्द ही पेश करने जा रही अपनी दो नई कार
Share:

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इंडियन मार्केट में अपने लोकप्रिय मॉडल्स  मारुति बलेनो और XL 6 के CNG वर्जन को पेश कर चुकी है। इन कारों के CNG वर्जन में आने के अनुमान काफी समय से लगाया जा रहा था। सीएनजी वर्जन में आने के बाद इन कारों की माइलेज काफी बढ़ जाएगी, चलिए जानते हैं क्या इन कारों में खास।  

New Age Baleno S-CNG: नई बलेनो CNG को ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से लैस कर दिया है। साथ ही इस कार में शानदार माइलेज भी देखने के लिए मिल रहा है। एडवांस फीचर्स के तौर पर न्यू एज बलेनो में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, CNG  स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच-ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट जैसे कई फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है। साथ ही इस कार के केबिन में 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स और स्क्रीन जैसी सुविधाओं के साथ बहुत कुछ नया देखने को मिलता है। 

All New XL6 CNG: ऑल-न्यू XL6 S-CNG एक प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल है। बता दें कि इस कार में 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट विद एंड्राइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, सेगमेंट री-डिफाइनिंग इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट के साथ 40+ कनेक्टेड फीचर्स, LED DRLs, रिमोट फंक्शनलिटीज जैसे कई एडवांस फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है। साथ ही ऑल-न्यू XL6 S-CNG में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, क्वाड एयरबैग, LED फ्रंट फॉग लैंप जैसे कई अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इस कार को मारूति ने अपने मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किये जा चुके है। 

कितना मिलता है माइलेज?:-

मारूति बलेनो अपने सीएनजी वर्जन में 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। 
वहीं एक्सएल6 एमपीवी के सीएनजी वर्जन से 26.32 किमी/ किग्रा का माइलेज मिलता है।
कितनी है कीमत?

इन दोनों ही कारों की दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार कीमतें इस प्रकार हैं।

मारुती बलेनो के S-CNG जेल्टा मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 8 लाख 28 हजार रुपये है। 
वहीं बलेनो के S-CNG जीटा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 9 लाख 21 हजार रुपये रखी गई है।
मारूति एक्सएल6 का S-CNG जीटा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट 12 लाख 24 हजार रुपये की कीमत पर  पेश की गई है।

आपकी जिंदगी को और भी ज्यादा आसान बना देते है ये शानदार स्कूटर

कम दाम और ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ आज ही अपने घर लें आएं ये शानदार कार

8 लाख से भी कम डैम में मिल रही ये जबरदस्त फीचर वाली कार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -