देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो में अपडेट मारुती विटारा को बेपर्दा किया था. यह एक अपडेटेड वर्जन कार होगी.मारुति अपनी पुरानी कार को नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी की तरह ला सकती. साथ ही मारुति जेन (Maruti Zen) को क्रासओवर/ एसयूवी बनाकर भी पेश करने की कवायद में है.
मारुति जेन बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार वो नाम है जो आज भी कार लवर के जहन में जिन्दा है. लोग इसे पसंद करते है. री-सेल वैल्यू में भी ये गाढ़ी काफी फायदा देने वाली है. कुछ साल पहले कंपनी ने अपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद करके प्रयोग किया जिसके सफल होने के आसार है. ऑटो जगत से फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार मारुति बाजार में मजबूत होने के लिए कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है.
वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार पेश करने का प्लान है. ऐसी उम्मीद है कि इसके लिए कंपनी अपने पसंदीदा जेन ब्रांड के साथ वापसी करेगी. अब विटारा भी इस के नखसे कदम पर चलकर लोगों के दिल में जगह बना रही है और इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है.
रॉयल एनफील्ड लवर्स का Interceptor 650 के लिए इंतजार जल्द ख़त्म
मोस्ट अवेटेड मारुती जिम्नी क्लास और लुक का कॉम्बो
टाटा 45एक्स का फ़िदा होने पर मजबूर करते पहले लुक का वीडियो