वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आज दिल्ली में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो RS को लॉन्च करने जा रही है। आज शाम 7 बजे दिल्ली में आयोजित मारुति सुजुकी के एक इवेंट के दौरान बलेनो RS को आज भारत में प्रदर्शित किया जायेगा। जैसा की आप जानते है कि इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 11 हजार रुपये देकर आप बलेनो RS को बुक करा सकते हैं। इस कार की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।
नई बलेनो RS की खूबियों कि बात की जाए तो इसमें 998 cc का बूस्टररजेट डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन लगा है, जो 100BHP की पावर 5500rpm पर और 150Nm का टार्क 1700-4500rpm पर जनरेट करेगा। यह इंजन सिटी और हाईवे के हिसाब से प्रदर्शन करेगा। नई बलेनो RS कंपनी के नेक्सा आउटलेट के जरिये बेची जाएगी। बलेनो RS की लम्बाई 3,995 mm, उंचाई 1,510 mm, चौड़ाई 1,745 mm, है। जबकि इसका व्हीलबेस 2,520 mm, ग्राउंड क्लेरेंस 170 mm है। तो वही कार में 339 लीटर का बूट स्पेस है।
अब बात आती है इसके डिजाइन की तो बलेनो RS को स्पोर्टी बनाने के लिए इसके डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है बलेनो RS के फ्रंट और रियर में नया स्पोर्टी बम्पर, नई ग्रिल, नए एलाय व्हील्स जैसे कई नए फीचर्स को शामिल किया गया जो इसे एक आकर्षक लुक देती हैं।
17 महीने में रेनो क्विड की हुई बिक्री सुन के हो जाएगे हैरान
मारुति सुजुकी की ब्रेत्जा ने बनाया बिक्री का रिकार्ड