ढाका : क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार मशरफे मुर्तजा के राजनीतिक करियर का शानदार आगाज हो चुका है। मुर्तजा ने बांग्लादेश के 11वें पार्लियामेंट्री चुनावों में नरैल सीट बड़ी जीत दर्ज की है। मुर्तजा ने आवामी लीग के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को करीब 34 गुना ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है।
छठे सीजन का खिताब अपने नाम करने के लिए अब छह टीमों में होगी भिड़ंत
हसीना को भी कहा शुक्रिया
प्राप्त जानकारी अनुसार इस चुनाव में मशरफे मुर्तजा को ढाई लाख से ज्यादा वोट मिले। वहीं, जातिया ओइक्या फ्रंट गठबंधन के फरीदुज्जामनान फरहाद 8 हजार वोटों में ही सिमटकर रह गए। गौरतलब है कि काफी पहले ही मुर्तजा के चुनाव लड़ने की खबरें आने लगी थीं। मुर्तजा ने एक बयान में बताया था क्रिकेट से संन्यास के बाद वह बांग्लादेश की आवाम की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए राजनीति में जाना ही बेहतर है। राजनीति में आने का मौका देने पर मुर्तजा ने शेख हसीना को भी शुक्रिया कहा।
ऑस्ट्रेलिया ओपन में दिया जा सकता है खिलाड़ियों को 10 मिनट का ब्रेक
हसीना की बड़ी जीत
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बांग्लादेश आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। रविवार देर रात आए नतीजों के बाद इसका एलान किया गया। आवामी लीग के नेतृत्व में बने गठबंधन ने 300 में से 266 सीटों पर कब्जा किया है। इसके अलावा सहयोगी जतिया पार्टी ने 21 सीटें अपने कब्जे में की हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन नेशनल यूनिटी फ्रंट मात्र 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सका।
जुवेंतस ने दर्ज की सैम्पडोरिया के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत