नई दिल्ली: आतंकी संगठन तालिबान प्रशासित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे के पास भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है। हालाँकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए हैं और ना ही अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि की है। खबर लिखे जाने तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने भी नहीं ली है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज ने काबुल के सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जनरल मोबिन के हवाले से इस बम ब्लास्ट की पुष्टि की है।
अफ़ग़ानिस्तान में गुरुद्वारा रोड, करते परवान में एक भयंकर बम विस्फोट की ख़बर है। मुझे काबुल की संगत ने बताया कि वो फ़िलहाल सुरक्षित है पर हालात बहुत डर वाले बने हुये हैं
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 25, 2021
अभी भी 235 हिंदू सिख अफ़ग़ानिस्तान में हैं@PTI_News @ANi @republic @ZeeNews @TimesNow @thetribunechd https://t.co/STvZ6s5j6V pic.twitter.com/XJnsuHcX3N
इस धमाके को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'अफगानिस्तान के काबुल के भीतर कार्त-ए-परवान गुरुद्वारा है, उसके चौक में एक बहुत बड़ा बम धमाका हुआ है। इसके बारे में वहाँ की संगत ने मुझे जानकारी दी। बड़ा धमाका था, जिसके चलते शीशे तक टूट गए। वहाँ काफी बड़ी तादाद में लोगों के घायल होने और हताहत होने की जानकारी मिल रही है।” इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि एंबुलेंस घटनास्थल की तरफ रवाना हो रही हैं।
हिंदू-सिख समुदाय के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए सिरसा ने वीडियो में आगे कहा कि, 'गुरुद्वारे के भीतर बहुत दहशत का माहौल है। गुरुद्वारे के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और किसी को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। अफगानिस्तान में अभी भी 235 हिंदू-सिख हैं, जिनके वीजा अभी मंजूर नहीं हुए हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूँ कि जैसे 835 लोगों को पहले निकाला गया, वैसे ही इन लोगों के वीजा प्रदान किए जाएँ, ताकि ये भी वहाँ से सुरक्षित बाहर निकल सके। अभी तक हमारे लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालाँकि वहाँ पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।”
एड्स के मरीजों को कोरोना के नए वेरिएंट से अधिक खतरा, सामने आए इतने मामले
धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह
डब्ल्यूएचओ ने पोलियो महामारी के कारण पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाया