जकार्ता। इंडोनेशिया के नागरिक पिछले कुछ समय से भूकंप का कहर झेल रहे है। पिछले 15 दिनों में इंडोनेशिया में भूकंप के तीन से ज्यादा झटके आ चुके है। पिछले हफ्ते आये भारी भूकंप से मरने वालो की संख्या 555 हो चुकी है और 1500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है।
इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालो की संख्या 347 हुई
गौरतलब है कि लगभग एक हफ्ते पहले इंडोनेशिया में एक भारी भूकंप आया था। रेक्टर स्केल पर इस झटके की तीव्रता 6.9 थी। इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक बचाव अभियान अभी भी जारी है और मलबे के अंदर और भी लोग दबे हो सकते है। आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सबसे ज्यादा मौते लोम्बोक के उत्तरी हिस्से में हुई है। इसके अलावा पड़ोस में स्थित सुमबावा द्वीप में भी कई लोगों की मौत हो गई।
अल्बानिया में आया भूकंप, कई मकान क्षतिग्रस्त
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर 29 जुलाई और 5 अगस्त को भी भूकंप के भयंकर झटके महसूस किये गए थे। इन झटको की वजह से तक़रीबन 500 लोगों की मौत हो गई थी। इनमे से अधिकतर लोगों की मौत मलबे के नीचे दबे रहने से हुई हैं। इसके बाद से यहाँ लगभग हर चार दिन के अंतराल में भूकंप के छोटे-बड़े झटके महसूस किये जा रहे है।
ख़बरें और भी
नहीं थम रहा इंडोनेशिया में भूकंप का सिलसिला, लाखों लोग बेघर