नई दिल्ली. देश में कुछ समय से शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक बड़ा बदलाव इस हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी देखने को मिला जिसके मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र एक हफ्ते में 121.2 अमेरिकी डॉलर याने 12 करोड़ डॉलर से घट गया है.
हवाई सफर हुआ महंगा, 86 प्रतिशत तक बढ़ा किराया, यह है वजह
दरअसल देश का विदेशी मुद्रा भंडार बीते एक सप्ताह में 121.2 अमेरिकी डॉलर याने 12 करोड़ डॉलर घट कर 393.01 बिलियन डॉलर के स्तर से भी नीचे आ गया है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने हाल ही में जारी की अपनी अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी है. यह आकड़ा 9 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह का है. आपको बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स याने विदेशी मुद्रा भंडार देश की अर्थव्यवस्था में बेहद ख़ास महत्त्व रखता है.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
गौरतलब है इससे पहले भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुछ सप्ताहों तक लगातार गिरावट हो रही थी हालाँकि पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में यह भंडार 1.054 बिलियन डॉलर की भारी बढ़त के साथ 393.132 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था. इस विदेशी मुद्रा भंडार के साथ ही इंटरनेशनल मॉनेटरी में भी रिजर्व की स्थिति 11.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बड़ी मूल्य के साथ घटकर 2.628 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है.
ख़बरें और भी
सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए 12000 सेटेलाइट लांच करेगी SpaceX
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
फॉक्सवैगन की 'चीटिंग' से पर्यावरण को नुकसान, अब लगा 100 करोड़ का जुर्माना