इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में आज शनिवार (25 नवंबर) को एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय प्रसारक जियो न्यूज ने कहा कि कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे शॉपिंग मॉल में सुबह आग भड़क उठी।
#Karachi: A fire broke out in a shopping mall near Dalmia on Rashid Minhas Road. The fire is on the roof of the shopping mall, and 2 fire brigade vehicles are busy extinguishing the fire.
— JERRY ❤️???????????? (@SyedEbadali18) November 25, 2023
Traffic may be affected in the area. #rjshoppingmall #guslhaneiqbal .#Karachi #Update; pic.twitter.com/oOOVF9Ikks
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दमकल विभाग ने करीब 50 लोगों को बचाया लेकिन अभी भी इमारत के अंदर हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मौतों की पुष्टि की है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जियो ने बताया कि आग में घायल हुए कई लोगों का भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इमारत से बचाए गए रऊफ हामिद ने जियो न्यूज को बताया कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि “जब आग लगी, तो हमने एक सुरक्षित कमरे की ओर भागकर खुद को बचाया। धुआं इतना तीव्र था कि हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।” फ़िलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हमास ने छोड़े 24 इजराइली बंधक, आज रिहा होगा दूसरा जत्था, 4 दिन के युद्धविराम पर राजी हुआ है यहूदी देश
कर्तव्य के साथ धर्म: हिन्दू हितों की वकालत करने के लिए 4 मिलियन डॉलर देंगे अमेरिकी चिकित्सक