हर दिन बढ़ते जा रहे घटनाओं के मामलों ने हर किसी को हैरान और परेशान करके रख दिया है. इतना ही नहीं आये दिन कई ऐसी खबर सामने आ जाती है, जिसको सुनने के बाद लोगों के बीच हाहाकार मच जाता है. जी हां आज हम आपको एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना के बारें में बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है....
मुंबई के मानखुर्द क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की हानि की कोई भी खबरें सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल, आग को नियंत्रित करने का कार्य जारी है।
जहां इस बारें में एक दमकल अधिकारी ने कहा कि तड़के तकरीबन 3 बजे आग लगने की जानकारी मिली। दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए तैनात कर दिए गए है। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
#WATCH | Fire breaks out in Mandala scrap market godowns in Mankhurd area of Mumbai
ANI (@ANI) November 12, 2021
"We got info about the fire at around 3 am. 12 fire engines, 10 tankers along with 150 firefighters have been deployed for fire fighting operation. No casualty reported," said a fire officer pic.twitter.com/Zaf6KdkIcN
कोरोना को लेकर मनसुख मांडविया ने कहा- ''खत्म नहीं हुई जंग, किसी स्तर पर न हो लापरवाही...''
पति शोएब मलिक से परेशान हुई सानिया मिर्जा! जानिए क्या है मामला?