नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इशांत शर्मा द्वारा रेनशॉ और स्मिथ को देखकर मुंह बनाने पर रेनशॉ ने मीडिया ने कुछ बाते शेयर की.
60 रन बनाकर पवेलियन जाने वाले रेनशॉ ने कहा कि विराट और ईशांत अपना काम कर रहे थे और मैं सिर्फ मुस्कुरा कर जवाब दे रहा था. मेरा पुराना अनुभव कहता है कि विपक्षियों को कुछ कहने की जगह मुस्कुरा दो जिससे उनका मोरलडाउन हो. रेनशॉ ने आगे कहा कि मै सिर्फ उसके मज़े ले रहा था, क्योंकि जो वो कर रहा था उससे वह बहुत फनी दिख रहा था. वही जब मै बल्लेबाजी कर रहा था तो कोहली बार बार याद दिला रहा था कि मैं दौड़कर फिर से शौचालय जाऊं जैसा पुणे में हुआ था.
रेनशॉ ने यह बताया कि. हमे पता था कि पुणे की पिच में स्पिन होगी, लेकिन यहां हमें वास्तव में पता नहीं होता कि कौन सी गेंद स्पिन होगी. यही चुनौती है. कुछ गेंद बहुत घूम रही हैं तो कुछ नहीं घूम रहीं. कुछ गेंद एंगल के साथ आ रही हैं.
IND Vs AUS : 276 रन ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, जडेजा ने लिए 6 विकेट
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिए फिट साइना
सहवाग का ट्वीट, रिटायर हो रहा है विराट