लखनऊ: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों सुर्ख़ियों में है, एक विवादित मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर मुस्लिम भीड़ द्वारा पथराव करने के बाद यहाँ हिंसा भड़क गई थी। अब इसी जिले की एक मस्जिद में नाबालिग बच्ची को बंधक बना कर रेप की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की चीख पुकार सुन कर राहगीरों ने उसे दरिंदों से बचाया।
#संभल जिले की मस्जिद में 13 साल की बच्ची से रेप की कोशिश ।#गुन्नौर की ढलान वाली #मस्जिद में बच्ची का भाई मौलवी से पढ़ता है। बच्ची अपने भाई के पास गई थी। वहां मौलाना के नाबालिग भाई ने उसको.. @chandan_stp @akrathi21 #StarSouth #namolaxmiyojna #NareshBalyan #MBSGCFC #hbdshalubhai pic.twitter.com/7FgHxUTBV6
— Rohitash Mahur Lodheshwar (@MahurRohitash) November 30, 2024
नाबालिग पीड़िता की माँ ने इस मामले में मस्जिद के मौलाना साजिद और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ शिकायत दी है। घटना जुम्मे के दिन (29 नवंबर 2024) की है, जब बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़ने जाते हैं, उसी दिन मस्जिद का ही मौलाना एक नाबालिग के साथ ये गंदी हरकत कर रहा था और इसमें दरिंदे मौलाना का नाबालिग भाई भी उसका साथ दे रहा था। हैरानी की बात ये भी है कि, मस्जिद में नमाज़ पढ़ने वाले सैकड़ों लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। फ़िलहाल, पुलिस ने आरोपित मौलाना को गिरफ्तार कर उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला संभल जिले के अंतर्गत आने वाले थानाक्षेत्र गुन्नौर का है। यहाँ ढलान वाली नाम से एक मस्जिद है। मस्जिद का मौलाना साजिद आसपास के बच्चों को इस्लाम की शिक्षा देता है। यही तालीम लेने एक छात्र जुम्मे के दिन मस्जिद गया था, छात्र की 13 वर्षीया नाबालिग बहन अपने भाई से मिलने शाम तक़रीबन 7 बजे मस्जिद पहुँची। इसी दौरान मौलाना साजिद के नाबालिग भाई ने गंदी नियत से बच्ची को मस्जिद में ही दबोच लिया।
पीड़िता ने छूटने का प्रयास किया, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। यहाँ बच्ची के साथ गंदी हरकतें शुरू कर दी गईं और उसके निजी अंगों पर हाथ फेरे जाने लगे। वहीं, लड़की के लापता होते ही परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों को मस्जिद के अंदर से पीड़िता की चीख-पुकार सुनाई दी। पीड़िता के परिजन उस रूम तक पहुंचे, जिसमें बच्ची को बंधक बनाया गया था। दरवाजा खोला गया तो अंदर मौलाना साजिद का नाबालिग भाई पीड़िता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। अपने भाई को समझाने के बजाए खुद मौलाना भी बच्ची के साथ बलात्कार करने पहुँच गया था, वो भी मस्जिद के अंदर।
डरी-सहमी पीड़िता ने बताया कि उसके साथ बलात्कार किया जा रहा था। बच्ची की माँ ने मामले की शिकायत पुलिस में की। तहरीर में उन्होंने मस्जिद के मौलाना को भी अपने भाई के साथ घिनौनी करतूत में लिप्त बताया है। पुलिस ने यह केस पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज कर लिया है। आरोपित मौलाना साजिद को अरेस्ट कर उसके नाबालिग भाई को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।