आप सभी को बता दें कि इस साल 4 फरवरी को मौनी अमावस्या है. कहते हैं इस दिन व्रत रखने से बहुत लाभ होते हैं और इस दिन व्रत रखने से सब कुछ हांसिल किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह उपाय जो आप मौनी आमवस्या के दिन कर सकते हैं.
उपाय -
* आपको बता दें कि इस दिन पितरों का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर कच्ची लस्सी, थोड़ा गंगाजल, काले तिल, चीनी, चावल, जल तथा पुष्प अर्पित करें लाभ होगा.
* ज्योतिषों के अनुसार इस दिन कोई भी रोग होने पर गुड़ व आटा दान करना चाहिए.
* आप सभी को बता दें कि इस दिन पितृसूक्त तथा पितृस्तोत्र का पाठ करना चाहिए, बहुत लाभ होता है.
* कहा जाता है विद्या की प्राप्ति हेतु रेवड़ी को मीठे जल में प्रवाह करने से लाभ होता है.
* आप सभी को बता दें कि अमावस्या के दिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे में लाल चंदन, गंगा जल और शुद्ध जल मिलाकर 'ॐ पितृभ्य: नम:' का बीज मंत्र पढ़ते हुए तीन बार अर्घ्य देना फलदायी होता है.
* ज्योतिषों के अनुसार 'ॐ पितृभ्य: नम:' मंत्र का 108 बार अथवा जितना भी हो सके ज्यादा से ज्यादा जाप करना शुभ फल प्रदान होता है.
* कहते हैं अमावस्या को दक्षिणाभिमुख होकर दिवंगत पितरों के लिए पितृ तर्पण करने से लाभ होता है.
* आप सभी को बता दें कि अगर आपके कर्ज बढ़ रहे हों तो ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करना चाहिए.
आज श्रीयंत्र के साथ तिजोरी में रख लें यह चीज़, बना देगी करोड़पति
सरकारी नौकरी के लिए कर लें इस देवी की पूजा, हो जाएगा धन्य
पराई भाभी या देवर को आकर्षित करने के लिए इस रंग के कपड़े में लपेटकर रखे मोर पंख